H.M News

Breaking खबरें

बुधवार, जनवरी 24

जेडीयू के कर्पूरी जयंती में खूब हुआ ड्रामा, गोपाल मंडल ने जबरदस्ती भाषण दिया, सीएम नीतीश को नकारा

जनवरी 24, 2024 0

 जेडीयू के कर्पूरी जयंती में खूब हुआ ड्रामा,  गोपाल मंडल ने जबरदस्ती भाषण दिया, सीएम नीतीश को नकारा

पटना/बिहार/मधुरेश प्रियदर्शी

राजधानी पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में जेडीयू के कर्पूरी जयंती समारोह में मंच पर खूब दिलचस्प ड्रामा हुआ. जेडीयू के बाहुबली विधायक गोपाल मंडल ने जबरदस्ती भाषण दिया. इस दौरान नीतीश कुमार के खास दूत माने जाने वाले संजय गांधी उन्हें रोकने आये तो गोपाल मंडल ने उन्हें झटक दिया. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को भी हड़काया. मंच से प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलने पर जेडीयू के नेता उन्हें रोकते रह गये लेकिन गोपाल मंडल नहीं रूके. कहा-पांच हजार आदमी लेकर आये हैं, हमको कौन रोकेगा. गोपाल मंडल ने मंच से एलान कर दिया कि उनका कोई लीडर नहीं है. 

ऐसे किया गोपाल मंडल ने ड्रामा

जेडीयू ने वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पर कर्पूरी जयंती समारोह के बहाने अपनी पूरी ताकत लगायी थी. राज्य भर से नेताओं को आदमी लेकर आने को कहा गया था. इसलिए भीड़ हजारों की संख्या में ठीक-ठाक जुट गयी थी. इसके बाद भाषण का सिलसिला शुरू हुआ. पहले विधायक, फिर सांसद, मंत्री और आखिर में मुख्यमंत्री. विधायकों के भाषण का दौर खत्म हुआ तो सांसदों के भाषण का सिलसिला शुरू हो गया. 

संजय गांधी का हाथ झटका

जहानाबाद से सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी भाषण दे रहे थे तो गोपाल मंडल उनके बगल में आ खड़े हुए. वे चंदेश्वर चंद्रवंशी का भाषण खत्म होते ही माइक लूट लेने की मुद्रा में खड़े थे. उनकी तैयारी देख विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ संजय गांधी उनके पास पहुंचे. वे गोपाल मंडल को अपनी जगह पर बैठ जाने को कह रहे थे. लेकिन गोपाल मंडल ने उनके हाथ को झटक दिया. संजय गांधी बोलते रहे लेकिन गोपाल मंडल ने मुंह दूसरी ओर फेर लिया. 

उमेश कुशवाहा को हड़काया

इसी बीच जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा वहां पहुंचे. चंदेश्वर चंद्रवंशी का भाषण खत्म हो चुका था. उमेश कुशवाहा ने माइक थाम लिया और दूसरे सांसद दिलेश्वर कामत को भाषण देने के लिए बुला लिया. गोपाल मंडल ने वहीं अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को हड़काना शुरू कर दिया. उमेश कुशवाहा उन्हें किसी तरह मना कर माइक से दूर ले गये. लेकिन गोपाल मंडल के तेवर ऐसे थे कि दिलेश्वर कामत को भाषण देने का न्योता देकर रोक दिया गया. गोपाल मंडल माइक पर भाषण देने पहुंच गये.

नीतीश भी लीडर नहीं हैं 

गोपाल मंडल ने अपने भाषण की शुरूआत में ही कहा कि हमलोगों का कोई लीडर नहीं है. सब मनमानी करता है. हम लोग जायें बिहार के कोने-कोने में और ऐसी हालत बना देंगे कि 40 सीटों पर हमारा कब्जा हो जायेगा. 

पार्टी ने रोका लेकिन नहीं माने

कर्पूरी जयंती में गोपाल मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया. गोपाल मंडल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का उद्घाटन कर बहुत गलत काम किया है. इस दौरान पार्टी के नेता उन्हें रोकते रहे लेकिन गोपाल मंडल नहीं रूके. पार्टी के नेताओं ने फिर पूर्जा लिख कर उनके सामने रखा. उसमें लिखा था कृपया भाषण बंद करिये. लेकिन गोपाल मंडल नहीं रूके. 

हमको समझाइये नहीं

इस बीच जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा उन्हें रोकने आये. गोपाल मंडल ने भरी सभा में उन्हें फिर हड़काया. हमको समझाइये मत. ऐसी ही नहीं पांच हजार आदमी को साथ लेकर आये हैं. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष को चुपचाप पीछे हो जाना पड़ा. गोपाल मंडल अपनी मर्जी से बोलते रहे और तभी चुप हुए जब अपनी मर्जी हुई.

Read More

सोमवार, नवंबर 27

तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव मंगलवार से,सारी तैयारी पूरी

नवंबर 27, 2023 0

 तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव मंगलवार से,सारी तैयारी पूरी

रिपोर्ट : मधुरेश प्रियदर्शी 

हिंदुस्तान मीडिया/मोतिहारी/बिहार 

मंगलवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। महोत्सव का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार द्वारा किए जाने की संभावना है। हालांकि सीएम के आगमन की सूचना अभी तक स्थानीय प्रशासन को प्राप्त नहीं है। केसरिया महोत्सव में सूबे के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार एवं विधि मंत्री डॉ शमीम अहमद भी भाग लेंगे। इस बार का आयोजन ऐतिहासिक हो इसके लिए जिला प्रशासन ने कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ा है। कला संस्कृति केसरिया व युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित केसरिया महोत्सव की सफलता के लिए जिले के डीएम सौरभ जोरवाल सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी दिन रात लगे हुए हैं। विश्व प्रसिद्ध केसरिया बौद्ध स्तूप के ठीक सामने महोत्सव को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों के स्टॉल के लिए भी पंडाल लगाया गया है।

तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव के कार्यक्रम की रुप रेखा

तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार से है। महोत्सव के पहले दिन 28 नवंबर को कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन एवम बौद्ध भंते द्वारा बौद्ध स्तुति के साथ होगा। उसके बाद सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर अपनी प्रस्तुति देंगी। बिहार गौरव गान,विशेष आमंत्रित कलाकारों की प्रस्तुति, लेजर शो एवम शंभू शिखर की टीम द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव के दूसरे दिन 29 नवंबर को विशेष आमंत्रित कलाकारों की प्रस्तुति होगी,बिहार की विख्यात लोक गायिका डॉक्टर नीतू कुमारी नूतन की गायिकी का आनंद भी केसरिया वासी लेंगे। वहीं लेजर शो के बाद मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति होगी।महोत्सव के तीसरे दिन की संध्या में चंपारण के होनहार युवा गायक अभिनव आकर्ष का गायन होगा।  उसके बाद विशेष आमंत्रित कलाकारों की प्रस्तुति होगी,जबकि लेजर शो के उपरांत इंडियन आइडल फेम के कलाकार शीर्षा रक्षित एवम उनकी टीम द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव का समापन होगा।

Read More

गुरुवार, नवंबर 2

सीपीआई की रैली में बोले सीएम नीतीश, कांग्रेस को इंडिया गठबंधन की कोई चिंता नहीं

नवंबर 02, 2023 0

सीपीआई की रैली में बोले सीएम नीतीश, कांग्रेस को इंडिया गठबंधन की कोई चिंता नहीं 


रिपोर्ट : मधुरेश प्रियदर्शी

हिंदुस्तान मीडिया/पटना/बिहार

सीपीआई की ओर से गुरुवार को राजधानी पटना में भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। मंच पर पहुंचते ही सीएम नीतीश कुमार का सीपीआई नेताओं ने उनकी अगवानी की। सीपीआई के राज्य सचिव कॉमरेड रामनरेश पांडेय ने सीएम नीतीश का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर के किया।

सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

रैली के दौरान सीपीआई कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ इंडिया गठबंधन बनाने में हम सभी ने कितना काम किया है, पटना सहित दो राज्यों में बैठक भी की गई, अभी इस गठबंधन को मजबूत करने के लिए कोई काम नहीं हो रहा है। इंडिया गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है, कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए हम लोगों ने इतना काम किया है, लेकिन अब कांग्रेस के नेता कुछ बोल नहीं रहे हैं। कांग्रेस के नेतागण पांच राज्यों के चुनाव में लगे हुए हैं। अभी इस गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। हम लोग इसे मजबूत करने के लिए पूरा काम कर रहे हैं।

देश का इतिहास बदलने का काम कर रही है भाजपा

केन्द्र की सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर निशाना साधते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज केंद्र में जो लोग सत्ता में बैठे हैं, वे देश का इतिहास बदलने का काम कर रहे हैं। मौजूदा जो सरकार है, वह लोगों को हिंदू-मुस्लिम के नाम पर आपस में लड़ाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह देश सभी धर्म का है, इस देश में हिंदू-मुस्लिम में कोई झंझट नहीं है, लेकिन बीजेपी हिंदू -मुस्लिम के नाम पर सिर्फ राजनीति करती आ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर उनका कोई चारा नहीं चलने वाला है। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीपीआई नेताओं के कार्यशैली की जमकर तारीफ की।

दोनों कम्युनिस्ट पार्टी एकजूट हो : सीएम

सीएम ने कहा कि सीपीआई की रैली में हम पहली बार आए हैं। उन्होंने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि आप लोगों ने हमें मंच पर जगह दिया। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी में भी महिलाओं की अधिक संख्या देखकर खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि हम लोग सरकार में हैं, कितना काम कर रहे हैं। सभी लोगों को घर-घर तक सरकार के कामों को बताना चाहिए। वहीं वामपंथी नेताओं को नसीहत भी देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सीपीआई और सीपीएम पहले एक ही दल था बाद में अलग हो गए। उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि आप लोग अब एक हो जाएं। यहां बता दें कि लंबे अरसे बाद सीपीआई ने राजधानी पटना में रैली का आयोजन कर अपनी ताकत का अहसास विरोधी दलों को कराया।

Read More

बुधवार, नवंबर 1

छपरा नाव हादसा : सरयु नदी में नाव पलटी, 03 की हुई मौत,18 लापता

नवंबर 01, 2023 0

छपरा नाव हादसा : सरयु नदी में नाव पलटी, 03 की हुई मौत,18 लापता

रिपोर्ट  : मधुरेश प्रियदर्शी

हिंदुस्तान मीडिया/छपरा/बिहार

एक बड़ी मनहूस खबर बिहार के सारण जिले से आ रही है। मिल रही खबर के मुताबिक सारण के मांझी में बड़ा नाव हादसा हुआ है। यहां मटियार घाट पर सरयु नदी में मजदूरों से भरी एक नाव पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 18 लोग लापता बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ और लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी। जिले के डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। इस नाव  हादसे में लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हादसा किस वजह से हुआ फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि नाव पर ज्यादातर किसान-मजदूर सवार थे जो सरयु नदी के दूसरे किनारे से खेती का काम कर नाव पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। 

लापता लोगों की तलाश जारी, रात्रि में हो रही परेशानी 

एनडीआरएफ की टीम नदी में लापता लोगों की तलाश कर रही है। हालांकि रात का समय होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानी आ रही है। घटनास्थल से मिल रही जानकारी के अनुसार अबतक तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। अभी करीब 18 लोग लापता हैं। जिनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। स्थानीय लोग भी इसमें मदद कर रहे हैं। इस हादसे की खबर जंगल के आगे की तरह इलाके में फ़ैल गई और देखते ही देखते भारी संख्या में लोग मटियार गांव स्थित घटनास्थल पर पहुंच गये। इस नाव हादसे में लापता और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

Read More

रविवार, अक्तूबर 29

मिलन समारोह : जदयू छोड़कर जन सुराज में शामिल हुए संतोष महतो, एम एल सी सच्चिदानंद राय ने किया स्वागत

अक्तूबर 29, 2023 0

मिलन समारोह : जदयू छोड़कर जन सुराज में शामिल हुए संतोष महतो, एम एल सी सच्चिदानंद राय ने किया स्वागत 

रिपोर्ट : मधुरेश प्रियदर्शी

हिंदुस्तान मीडिया/पटना/बिहार 

बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू में भगदड़ मची है। सीएम नीतीश कुमार की पार्टी से नेताओं के इस्तीफे का दौर जारी है। इसी कड़ी में रविवार को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष महतो ने जदयू से इस्तीफा देकर जन सुराज का दामन थाम लिया। राजधानी पटना स्थित जन सुराज कार्यालय में संतोष महतो का स्वागत सारण के एमएलसी सच्चिदानंद राय एवं मोहित सिन्हा  ने अंग वस्त्र और फ़ूल माला से किया। इस अवसर पर संतोष महतो ने जदयू और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जबसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी और बिहार का नेतृत्व सौंपने की घोषणा की है, तभी से बिहार का अति पिछड़ा समाज खुद को ठगा समझने लगा है। संतोष महतो रविवार को सूबे के विभिन्न जिलों के अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पटना के पाटलिपुत्र कालनी स्थित जन सुराज के कार्यालय में विधिवत सदस्यता ग्रहण करने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। ज्ञात हो कि श्री महतो पिछले दिनों ही जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर के समक्ष जन सुराज में शामिल हो गए थे। आज विधिवत सदस्यता ग्रहण सह मिलन समारोह आयोजित किया गया।

सीएम नीतीश का अब कोई जनाधार नहीं

पूर्व जदयू नेता संतोष महतो ने कहा कि जदयू सुप्रीमो और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के बीच अपना जनाधार खो चुके हैं। श्री महतो ने कहा हमलोगों ने उस पढ़ें लिखे इंजीनियर नीतीश कुमार को अपना नेता माना था, जो लालू यादव के जंगल राज का विरोध किया करते थे। श्री कुमार और उनका जदयू फिर उसी लालू यादव से सांठ-गांठ कर उस व्यक्ति को उत्तराधिकारी घोषित कर मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं जो नौवीं फेल हैं तथा जो न्यायालय में भ्रष्टाचार का मुकदमा झेल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अठारह वर्षों के शासन काल में उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया और उन्होंने युवाओं के रोजगार की कोई चिंता नहीं की। बिहार में पहले चल रहे उद्योग-धंधे बंद कर दिए गए और कोई कल-कारखाना नहीं खोला गया। श्री महतो ने कहा कि जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर पदयात्रा कर समाज के सभी वर्गों को जगाने, उन्हें अपने वोट के अधिकार को समझाने तथा गरीबी से निकलने का रास्ता बताने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर महात्मा गांधी के बाद देश में दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अभी तक पैंतीस सौ किलोमीटर की पदयात्रा कर करीब चार हजार गांवों में पहुंचे हैं और लोगों की समस्याओं को अपनी नज़र से देखा है। प्रशांत किशोर के कुशल नेतृत्व में जन सुराज से ही बिहारियों का भविष्य बेहतर हो सकेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक राजद-जदयू और भाजपा ने मिलकर बिहार को रसातल में पहुंचाने का काम किया है तथा गरीबों की हकमारी इन राजनीतिक दलों की फितरत है। उन्होंने सभी वर्गों के लोगों से जात और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर बिहार की बेहतरी के लिए जन सुराज के साथ एकजुट होने की अपील की। 

संतोष महतो के साथ इन लोगों ने भी ली जन सुराज की सदस्यता

जदयू के पूर्व नेता संतोष महतो के साथ जदयू में सक्रिय रहे संतोष प्रसाद, सत्येन्द्र महतो, मनोज कुमार, पप्पू महतो, गणेश महतो, राज़ कुमार पाठक, अखिलेश महतो,मोहन केसरी, मुन्ना बिंद, प्रेम नाथ चौहान, रणधीर महतो एवं जयप्रकाश महतो समेत सैकड़ों लोगों ने भी जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता लेने वाले सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जन सुराज की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने एवं संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प व्यक्त किया। उक्त आशय की जानकारी जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने पत्रकारों को दी।

Read More

किसान के बेटे ने 67वीं बीपीएससी परीक्षा में मारी बाजी, विधायक मनोज कुमार यादव ने किया सम्मानित

अक्तूबर 29, 2023 0

किसान के बेटे ने 67वीं बीपीएससी परीक्षा में मारी बाजी, विधायक मनोज कुमार यादव ने किया सम्मानित 

रिपोर्ट : मधुरेश प्रियदर्शी

हिंदुस्तान मीडिया/मोतिहारी/बिहार 

"पसीने की स्याही से जो लिखते हैं इरादें को,उसके मुक्कद्दर के सफेद पन्ने कभी कोरे नहीं होते।"..........

इस शायरी को बखूबी चरितार्थ कर दिखाया है एक छोटे किसान के होनहार पुत्र मंजय कुमार ने। दरअसल, पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत पटना पंचायत के गवन्द्री निवासी किसान दंपति विश्वनाथ पंडित एवं भाग्यमति देवी के होनहार बेटे मंजय कुमार ने 67 वीं बीपीएससी परीक्षा में अपनी सफलता का परचम लहराया है। प्रथम प्रयास में बीपीएससी की परीक्षा में 170 वां रैंक लाकर मंजय ने अपने माता-पिता सहित पूरे कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र एवं अपने जिले का नाम रौशन किया है। बीपीएससी परीक्षा में सफल मंजय कुमार की तैनाती प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर होगी। 

विधायक मनोज कुमार यादव ने मंजय को किया सम्मानित

बीपीएससी परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही मंजय के घर में  खुशियां छा गई। गांव और पड़ोस के लोग भी काफी खुश दिखे। बीपीएससी परीक्षा में सफलता पर सभी लोग अपने समाज के इस होनहार युवा को बधाई देने लगे। राजद जिलाध्यक्ष सह कल्याणपुर के विधायक मनोज कुमार यादव रविवार को गवन्द्री स्थित किसान विश्वनाथ पंडित के घर पहुंचे और बीपीएससी परीक्षा में सफल उनके पुत्र मंजय कुमार को अंगवस्त्र एवं फूल-माला से सम्मानित किया। जिस वक्त विधायक इस होनहार  युवा को सम्मानित कर रहे थे उस वक्त उसके माता-पिता भावुक हो गए। उनकी आंखों में ख़ुशी के आंसू थे। इस अवसर पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए विधायक ने कहा कि मंजय की सफलता कल्याणपुर विधानसभा सहित पूरे पूर्वी चंपारण जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि एक साधारण परिवार के इस लड़के ने कड़ी मेहनत के बदौलत यह मुकाम हासिल किया है। विधायक श्री यादव ने मंजय के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में हमारे समाज का यह होनहार लड़का गरीबों एवं जरुरतमंदों की सेवा-सहायता जरुर करेगा। विधायक ने बीपीएससी के सफल परीक्षार्थी मंजय कुमार को यूपीएससी की परीक्षा में सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि पढ़ने वाले बच्चों के सहयोग के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे और वैसे जरुरतमंद बच्चों को अपनी ओर से हर संभव सहयोग भी करते रहेंगे।

बीपीएससी में सफलता की कहानी मंजय की जुबानी

बीपीएससी परीक्षा में सफल मंजय कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। अपनी सफलता के बारे में बताते हुए इस होनहार युवा ने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति और कड़ी मेहनत के बदौलत उसने इस मुकाम को हासिल किया है। मंजय को पहली सफलता वर्ष 2018 में मिली और उस समय उसने रेलवे के ग्रुप डी की परीक्षा में बाजी मारी थी। रेलवे में नौकरी करते हुए अपने माता-पिता के सहयोग और कड़ी मेहनत के बदौलत आज मंजय ने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। मंजय तीन भाई और दो बहनों में दूसरे स्थान पर है। मंजय अपने सभी भाई-बहनों को कामयाब बनाना चाहता है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को संदेश देते हुए मंजय ने कहा कि अपने लक्ष्य को निर्धारित कर पूरी निष्ठा के साथ स्वध्याय करते रहिए सफलता जरूर मिलेगी।

मौके पर ये सभी लोग भी रहे मौजूद

बीपीएससी परीक्षा के सफल परीक्षार्थी मंजय कुमार के सम्मान समारोह के दौरान राजद जिलाध्यक्ष सह विधायक मनोज कुमार यादव के अलावे इस मौके पर ग्रामीण रामबाबू सिंह, समाजसेवी अरुण शर्मा, राजबहोर सिंह, सुदामा अंबेदकर,अशोक सिंह, अनिरुद्ध पंडित,रामजीत सिंह, कन्हैया सिंह एवं रामचंद्र पंडित सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

Read More