तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव मंगलवार से,सारी तैयारी पूरी - H.M News

Breaking खबरें

सोमवार, नवंबर 27

तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव मंगलवार से,सारी तैयारी पूरी

 तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव मंगलवार से,सारी तैयारी पूरी

रिपोर्ट : मधुरेश प्रियदर्शी 

हिंदुस्तान मीडिया/मोतिहारी/बिहार 

मंगलवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। महोत्सव का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार द्वारा किए जाने की संभावना है। हालांकि सीएम के आगमन की सूचना अभी तक स्थानीय प्रशासन को प्राप्त नहीं है। केसरिया महोत्सव में सूबे के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार एवं विधि मंत्री डॉ शमीम अहमद भी भाग लेंगे। इस बार का आयोजन ऐतिहासिक हो इसके लिए जिला प्रशासन ने कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ा है। कला संस्कृति केसरिया व युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित केसरिया महोत्सव की सफलता के लिए जिले के डीएम सौरभ जोरवाल सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी दिन रात लगे हुए हैं। विश्व प्रसिद्ध केसरिया बौद्ध स्तूप के ठीक सामने महोत्सव को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों के स्टॉल के लिए भी पंडाल लगाया गया है।

तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव के कार्यक्रम की रुप रेखा

तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार से है। महोत्सव के पहले दिन 28 नवंबर को कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन एवम बौद्ध भंते द्वारा बौद्ध स्तुति के साथ होगा। उसके बाद सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर अपनी प्रस्तुति देंगी। बिहार गौरव गान,विशेष आमंत्रित कलाकारों की प्रस्तुति, लेजर शो एवम शंभू शिखर की टीम द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव के दूसरे दिन 29 नवंबर को विशेष आमंत्रित कलाकारों की प्रस्तुति होगी,बिहार की विख्यात लोक गायिका डॉक्टर नीतू कुमारी नूतन की गायिकी का आनंद भी केसरिया वासी लेंगे। वहीं लेजर शो के बाद मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति होगी।महोत्सव के तीसरे दिन की संध्या में चंपारण के होनहार युवा गायक अभिनव आकर्ष का गायन होगा।  उसके बाद विशेष आमंत्रित कलाकारों की प्रस्तुति होगी,जबकि लेजर शो के उपरांत इंडियन आइडल फेम के कलाकार शीर्षा रक्षित एवम उनकी टीम द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव का समापन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें