छपरा नाव हादसा : सरयु नदी में नाव पलटी, 03 की हुई मौत,18 लापता - H.M News

Breaking खबरें

बुधवार, नवंबर 1

छपरा नाव हादसा : सरयु नदी में नाव पलटी, 03 की हुई मौत,18 लापता

छपरा नाव हादसा : सरयु नदी में नाव पलटी, 03 की हुई मौत,18 लापता

रिपोर्ट  : मधुरेश प्रियदर्शी

हिंदुस्तान मीडिया/छपरा/बिहार

एक बड़ी मनहूस खबर बिहार के सारण जिले से आ रही है। मिल रही खबर के मुताबिक सारण के मांझी में बड़ा नाव हादसा हुआ है। यहां मटियार घाट पर सरयु नदी में मजदूरों से भरी एक नाव पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 18 लोग लापता बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ और लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी। जिले के डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। इस नाव  हादसे में लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हादसा किस वजह से हुआ फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि नाव पर ज्यादातर किसान-मजदूर सवार थे जो सरयु नदी के दूसरे किनारे से खेती का काम कर नाव पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। 

लापता लोगों की तलाश जारी, रात्रि में हो रही परेशानी 

एनडीआरएफ की टीम नदी में लापता लोगों की तलाश कर रही है। हालांकि रात का समय होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानी आ रही है। घटनास्थल से मिल रही जानकारी के अनुसार अबतक तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। अभी करीब 18 लोग लापता हैं। जिनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। स्थानीय लोग भी इसमें मदद कर रहे हैं। इस हादसे की खबर जंगल के आगे की तरह इलाके में फ़ैल गई और देखते ही देखते भारी संख्या में लोग मटियार गांव स्थित घटनास्थल पर पहुंच गये। इस नाव हादसे में लापता और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें