भूकंप : बिहार में सुबह-सुबह कांपी धरती तो घर से बाहर निकले लोग - H.M News

Breaking खबरें

रविवार, अक्तूबर 22

भूकंप : बिहार में सुबह-सुबह कांपी धरती तो घर से बाहर निकले लोग

भूकंप : बिहार में सुबह-सुबह कांपी धरती तो घर से बाहर निकले लोग

रिपोर्ट मधुरेश प्रियदर्शी

हिंदुस्तान मीडिया/पटना/मोतिहारी/ बिहार

शारदीय नवरात्र के दौरान पूर्वी चंपारण सहित बिहार के कई  जिलों में रविवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। बिहार से लेकर नेपाल तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेपाल में इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई।  बिहार में भूकंप की तीव्रता 5.3 रही। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रविवार सुबह 6.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जिसका केंद्र काठमांडू से लगभग 55 किमी पश्चिम स्थित धाडिंग में जमीन के दस किलोमीटर अंदर में था।

बिहार की राजधानी पटना में भी कांपी धरती 

बिहार की राजधानी पटना में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। सूबे के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण,सारण, सिवान और गोपालगंज समेत कई अन्य जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिस वक्त भूकंप आया उस समय ज्यादातर लोग मां  दुर्गा की पूजा में लगे थे। लेकिन, जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। बिहार में भूकंप के झटके रविवार की सुबह 7.24 बजे महसूस किए गए। आज सुबह आए इस भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर अभी तक नहीं है। हालांकि भूकंप आने के बाद से लोग दहशत में हैं। लोग पुनः भूकंप आने की आशंका से सहमे हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें