बड़ी खबर : पीएफआई का स्टेट सेक्रेटरी रेयाज मारुफ चकिया से गिरफ्तार, पुलिस कर रही पुछताछ - H.M News

Breaking खबरें

शनिवार, सितंबर 9

बड़ी खबर : पीएफआई का स्टेट सेक्रेटरी रेयाज मारुफ चकिया से गिरफ्तार, पुलिस कर रही पुछताछ

बड़ी खबर : पीएफआई का स्टेट सेक्रेटरी रेयाज मारुफ चकिया से गिरफ्तार, पुलिस कर रही पुछताछ

रिपोर्ट : मधुरेश प्रियदर्शी 

हिंदुस्तान मीडिया/मोतिहारी/बिहार

पीएफआई आतंकी केस में बिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मोतिहारी पुलिस ने शनिवार को पीएफआई के स्टेट सेक्रेटरी रेयाज मारुफ को गिरफ्तार कर लिया। रेयाज की गिरफ्तारी जिले के चकिया से शनिवार की सुबह तब हुई जब वह मछली खरीदने बाजार में आया था। पुलिस ने रेयाज को चकिया के सुभाष चौक से दबोच लिया। रेयाज की गिरफ्तारी की पुष्टि पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने की है। पीएफआई के स्टेट सेक्रेटरी की तलाश एटीएस और एनआईए की टीम काफी दिनों से कर रही थी। गिरफ्तार रेयाज को गुप्त जगह पर रख कर पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं रेयाज की गिरफ्तारी की सूचना पुलिस की ओर से एनआईए और एटीएस को दे दी गई है। 

रेयाज की गिरफ्तारी के लिए कई बार हो चुकी है छापेमारी

शनिवार को पुलिस की गिरफ्त में आया पीएफआई का स्टेट सेक्रेटरी रेयाज मारुफ चकिया के कुंअवा गांव का रहने वाला है। एनआईए की टीम रेयाज की गिरफ्तारी के लिए पूर्व में भी कई बार छापेमारी कर चुकी है। पीएफआई आतंकी मामले में पटना के फुलवारी शरीफ से अतहर और जलालुद्दीन की गिरफ्तारी के साथ ही रेयाज का नाम इस मामले में सामने आया था। रेयाज पीएफआई आतंकी संगठन के विस्तार के लिए कार्य कर रहा था। पीएफआई स्टेट सेक्रेटरी की गिरफ्तारी को मोतिहारी पुलिस अपनी बड़ी उपलब्धि मानी रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें