जदयू की बैठक केसरिया में आयोजित, प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम को सफल बनाने का लिया निर्णय - H.M News

Breaking खबरें

शनिवार, सितंबर 9

जदयू की बैठक केसरिया में आयोजित, प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम को सफल बनाने का लिया निर्णय

जदयू की बैठक केसरिया में आयोजित, प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम को सफल बनाने का लिया निर्णय 

रिपोर्ट : मधुरेश प्रियदर्शी

हिंदुस्तान मीडिया/मोतिहारी/बिहार

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा आगामी 24 सितंबर को मोतिहारी आयेंगे। श्री कुशवाहा उस दिन जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। पूर्वी चंपारण जिले में इस कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। इसी कड़ी में शनिवार को केसरिया स्थित कौमी एकता फ्रंट के कार्यालय में नीतीश कुमार समर्पित जदयू के कार्यकर्ताओं की एक अहम् बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी और सफलता पर विचार विमर्श किया गया। आज की इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि जदयू में समता पार्टी के समय से जो समर्पित कार्यकर्ता सक्रिय हैं, उन सभी की भागीदारी मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम में  सुनिश्चित कराई जाएगी। आज की बैठक में यह भी तय हुआ कि केसरिया प्रखंड के सभी  पंचायतों का दौरा कर लोगों को संगठित करने का कार्य किया जाएगा। केंद्र सरकार के आरक्षण विरोधी एवं जातीय जनगणना के विरोध को लेकर सभी समर्पित जदयू कार्यकर्ता 15 से 20 सितंबर तक अपने-अपने घरों पर केंद्र सरकार के खिलाफ काला झंडा लगाकर विरोध प्रदर्शन भी करेंगे। 

बैठक के दौरान ये सभी नेता रहे मौजूद

कौमी एकता फ्रंट के कार्यालय में आयोजित जदयू के बैठक की अध्यक्षता जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष इरशादुल हक ने की। आज की बैठक में जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ मंतोष सहनी, जदयू के राजनैतिक सलाहकार वसील अहमद खान, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अजीत सहनी, जदयू के जिला उपाध्यक्ष बसंत कुशवाहा, पूर्व उपप्रमुख  विजय पटेल, किसान प्रकोष्ठ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष हाशिम अहमद खान, वरिष्ठ जदयू नेता महेंद्र राम, किसान नेता ईश्वर चंद्र कुशवाहा, युवा जदयू के नेता परवेज आलम एवं रामाशंकर सहनी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें