गोपालगंज : अपहरण के महज 11 घंटे के अंदर सकुशल बरामद हुआ छात्र अंकित

हिंदुस्तान मीडिया/पटना/मधुरेश
बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज से आज सुबह अपहृत छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया है। छात्र की बरामदगी अपहरण के महज 11 घंटे के अंदर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह 10 वीं के छात्र अंकित को अपराधियों ने अगवा कर लिया था। छात्र का अपहरण आज सुबह उस वक्त हुआ जब वह स्कूटी पर सवार होकर अपने घर से कोचिंग के लिए जा रहा था। अपहृत छात्र की स्कूटी उसके घर से करीब आधा किलोमीटर दूर एन एच 531 पर लवारिस हालत में मिली थी। स्थानीय ग्रामीणों ने स्कूटी को लवारिस हालत में देखा तो इसकी जानकारी छात्र के परिवार वाले को दी। छात्र के अपहरण की जानकारी मिलते ही उसके परिजन बेचैन हो गये। परिजनों ने इसकी सूचना मीरगंज थाना को दी। अपहरण की सूचना पाकर सक्रिय हुई पुलिस ने छात्र को महज 11 घंटे के अंदर पड़ोसी जिला सीवान के गोरियाकोठी से बरामद कर लिया है। जिले के एसपी आनंद कुमार ने बताया कि मानिकपुर गांव निवासी अपहृत छात्र अंकित को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
कोचिंग जाने के दौरान हुआ था छात्र का अपहरण
10वीं वर्ग का छात्र अंकित आज सुबह करीब 6 बजे कोचिंग जाने के लिए अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर से निकला था। वह काफी देर तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। छात्र के घर से करीब आधा किलोमीटर दूर एन एच 531 पर लवारिस हालत में खड़ी स्कूटी देखकर लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना पाकर घरवाले काफी देर तक अंकित को खोजते रहे लेकिन उसका कुछ अता-पता नहीं चल सका। परिजनों ने इसकी सूचना मीरगंज पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एक्शन में आई पुलिस की टीम ने गोपालगंज एवं सीवान जिले में कई जगह ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस प्रकार अपहरण के महज 11 घंटे बाद पुलिस ने अंकित को सीवान जिले के गोरियाकोठी से सकुशल बरामद कर लिया। एसपी आनंद कुमार ने बताया कि अंकित को सकुशल घर पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए कई जगह छापेमारी की गई थी। आपको बता दें कि छात्र अंकित के दादाजी डॉ.बचेश्वर प्रसाद मीरगंज के प्रतिष्ठित होमियोपैथ चिकित्सक हैं। अपहृत छात्र अंकित की सकुशल बरामदगी के बाद गोपालगंज पुलिस ने राहत की सांस ली है। महज 11 घंटे के अंदर हुई छात्र की बरामदगी जिले की पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
No comments:
Post a Comment