हिंदुस्तान मीडिया/मुजफ्फरपुर/बिहार
बेखौफ अपराधियों ने आज मुजफ्फरपुर जिले में बैंक लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दोनवा चौक स्थित बंधन बैंक की शाखा में पांच की संख्या में आये बेखौफ़ अपराधियों ने गोलीबारी कर करीब 17 लाख रुपये लूट लिए। लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक की पहचान राजेश कुमार के रूप में की गई है। घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बंधन बैंक में लूट की सूचना मिलने के बाद सकरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मुजफ्फरपुर पूर्वी के डीएसपी मनोज कुमार पांडेय सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए है। डीएसपी खुद बैंक शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रहे हैं ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। उधर, इस लूटकांड के बाद पुलिस ने इलाके को सील कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
No comments:
Post a Comment