
हिंदुस्तान मीडिया/मोतिहारी/बिहार
जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित एम.एस.कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा एबीवीपी के छात्र नेताओं पर किए गये मुकदमे का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने अब इस मुद्दे को लेकर जिला भर में आंदोलन शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में एबीवीपी की चकिया इकाई के कार्यकर्ताओं ने आज शहर के ऐतिहासिक नेताजी सुभाष चौक पर एम.एस. कॉलेज मोतिहारी के प्रिंसिपल डॉ. हरिनारायण ठाकुर का पुतला दहन किया। इससे पूर्व छात्रों ने चकिया के गांधी मैदान से सुभाष चौक तक जुलूस भी निकाला। पुतला दहन के दौरान एबीवीपी के नगर सह मंत्री राहुल गुप्ता ने कहा कि एम.एस.कॉलेज परिसर में भारत माता की जय एवं बंदेमातरम जैसा नारा लिखे जाने के कारण प्रिंसिपल डॉ.हरिनारायण ठाकुर ने एबीवीपी के छात्र नेताओं पर मुकदमा दर्ज कराया है जो छात्रों के साथ सरासर अन्याय है।
गलत मुकदमा वापस नहीं हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन
रिपोर्ट : मधुरेश प्रियदर्शी
No comments:
Post a Comment