हिंदुस्तान मीडिया/मोतिहारी/बिहार
पूर्वी चंपारण जिले से होकर गुजरने वाली एन.एच.28 पर आज एक बड़ा हादसा हुआ है। यह सड़क हादसा जिले के कोटवा में ओवरब्रिज के समीप हुआ है। यहां दिल्ली से दरभंगा जा रही बस के पलटने से दो दर्जन यात्री घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को बस से निकलकर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य तेज कर दिया। गंभीर हालत में आधा दर्जन यात्रियों को जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित सदर अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है।
सामने आई टेम्पू तो ओवरब्रिज से टकराकर पलटी बस
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक यात्रियों से भरी एक बस देश की राजधानी दिल्ली से दरभंगा जा रही थी।भरी इसी दौरान अचानक एक टेम्पू बस के सामने आ गया। टेम्पू को बचाने के दौरान बस अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज की रेलिंग को तोड़ते हुए दूसरे तरफ पलट गई। बस के पलटते ही पीछे से आ रहे ट्रक की भी बस से टक्कर हो गई। सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया। लोगों की चीख-पुकार से वहां अफरातफरी मच गई थी। स्थानीय ग्रामीण अगर समय रहते मुस्तैदी नहीं दिखाते तो इस हादसे में कई लोगों की जान भी जा सकती थी।
रिपोर्ट : मधुरेश प्रियदर्शी
बहुत सुपर रिपोर्टिंग
ReplyDelete