
हिंदुस्तान मीडिया/मोतिहारी/बिहार
पूरे केसरिया विधानसभा क्षेत्र में मुखिया जी के नाम से सुप्रसिद्ध पूर्वी चंपारण जिला जदयू के महासचिव रामबली राम का आज सुबह निधन हो गया। 53 वर्षीय जदयू नेता विगत दो सप्ताह से बीमार चल रहे थे। राजधानी पटना के पीएमसीएच अस्पताल में आज सुबह 5.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे धर्मपत्नी सुनीता देवी, तीन पुत्र एवं छह पुत्रियों सहित भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं। वर्ष 2006 में कल्याणपुर प्रखंड अन्तर्गत अपने गृह पंचायत राजपुर से रामबली राम मुखिया भी चुने गये थे। मुखिया रहते उन्होंने अपने पंचायत में सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में महत्ती भूमिका निभाई थी। मोतिहारी के पूर्व सांसद कमला मिश्र मधुकर की सुपुत्री व केसरिया की नवनिर्वाचित विधायक शालिनी मिश्रा के आग्रह पर पिछले फरवरी महिने में पूर्व मुखिया रामबली राम ने राजद छोड़कर जदयू की सदस्यता ग्रहण की थी। हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में केसरिया विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने एनडीए प्रत्याशी शालिनी मिश्रा के चुनाव अभियान का कमान भी संभाला था।
रामबली राम का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति : शालिनी
जिला जदयू के महासचिव व पूर्व मुखिया रामबली राम के निधन पर केसरिया की नवनिर्वाचित विधायक शालिनी मिश्रा ने गहरी संवेदना जताई है। आज जारी अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि पूर्व मुखिया रामबली राम जिले में जदयू के मजबूत स्तंभ थे। केसरिया विधानसभा क्षेत्र में एनडीए को जीत दिलाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। विधायक ने कहा कि उनके निधन से जिला जदयू ने अपना एक मजबूत सिपाही और मैंने हमेशा के लिए बड़े भाई की भूमिका अदा करने वाला एक अभिभावक खो दिया है। शालिनी मिश्रा ने कहा कि उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है। वहीं केसरिया के पूर्व विधायक राजेश कुमार रौशन उर्फ बब्लूदेव ने ने भी पूर्व मुखिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से मुझे और केसरिया क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है।
शोक संवेदनाओं का लगा तांताजिला जदयू के महासचिव व पूर्व मुखिया रामबली राम के असामयिक निधन पर केसरिया/कल्याणपुर के पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, जदयू के क्षेत्रीय प्रभारी अरुण कुशवाहा, जदयू के जिलाध्यक्ष भुवन पटेल, विधानसभा प्रभारी ई.सहमत अली,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो.दिनेश चंद्र प्रसाद, जदयू नेता मिथलेश सिंह, केसरिया की पूर्व प्रमुख सुमित्रा कुमारी यादव, जदयू नेता श्रीकांत सिंह, श्री भगवान गिरि, मो.इश्हाक आजाद, अजीत सहनी, रविशंकर दूबे, पैक्स अध्यक्ष जीतेंद्र कुमार सिंह, राजपुर के मुखिया रंजीत कुमार, बच्चा गिरि, सुदामा पटेल, मजहर आलम, पूर्व मुखिया डॉ.रंजीत कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख चंदेश्वर कुंवर, पूर्व मुखिया बलिराम सिंह, मनोज ठाकुर, चंदन श्रीवास्तव, भाजपा नेता विजय जायसवाल, शंभु महतो, परमेश्वर सर्राफ, पिंटू पांडेय एवं जदयू नेता दिलीप कुशवाहा सहित भाजपा,जदयू, हम एवं वीआईपी पार्टी के नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
अत्मा को शान्ती मिले
ReplyDeleteAatma ko santi mile
ReplyDelete