मोतिहारी : तुरकौलिया में युवा संवेदक को अपराधियों ने मारी गोली, मौत
हिंदुस्तान मीडिया/मोतिहारी/बिहार
पूर्वी चम्पारण जिले में आजकल अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। ताजा मामला जिले के तुरकौलिया का है जहां आज दिनदहाड़े एक युवा संवेदक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। संवेदक मतिउर्र रहमान तुरकौलिया थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव के रहने वाले थे। आज दोपहर करीब 2 बजे अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए इस घटना को अंजाम दिया।गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजनों ने गंभीर रुप से घायल संवेदक को मोतिहारी सदर पहुंचाया। जहां पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।
परिजनों के मुताबिक युवा संवेदक को पूर्व में मिली थी धमकी
सदर अस्पताल परिसर में मौजूद मृतक संवेदक के परिजनों ने बताया कि उन्हें पूर्व में भी धमकी मिली थी। वहीं संवेदक के भाई ने हत्या का कारण भूमि विवाद बताया है। इस घटना के बाद से पुलिस टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। घटना के कारणों के बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ बताने से पुलिस अभी परहेज कर रही है। आज की घटना के बाद से तुरकौलिया के इलाके में लोग खौफजदा हैं।
No comments:
Post a Comment