मोतिहारी : दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े, बड़ी घटना को अंजाम देने की कर रहे थे तैयारी
हिंदुस्तान मीडिया/मोतिहारी/बिहार
पूर्वी चंपारण पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हथियार निर्माता सह सप्लायर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से भारी मात्रा में देशी तैयार व अर्धनिर्मित हथियार जब्त किये गये हैं। पुलिस को यह सुचना मिली थी कि मधुबन थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी एकत्रित होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। इसी सूचना पर जिले के एसपी नवीन चंद्र झा के निर्देश पर पकड़ीदयाल के डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गयी जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली।
निर्मित-अर्धनिर्मित हथियार के साथ जिंदा कारतूस भी हुआ बरामद
पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों को धर दबोचा है। पकडे गए अपराधियों में राजेश सहनी एवं पप्पू सहनी शामिल है। बताया जाता है कि दोनों पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिरहा गांव के रहने वाले हैं। गिरफ्तार अपराधियो के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक देशी राइफल, कुछ अर्धनिर्मित हथियार,चाकू एवं आधा दर्जन जिन्दा कारतूस बरामद किया है। पुलिस को ऐसी आशंका है कि गिरफ्तार अपराधी देशी हथियार बनाकर सप्लाई करते हैं। जिले में घटित कुछ आपराधिक घटनाओं में भी इनकी संलिप्ता सामने आई है। फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पुछताछ कर रही है।
No comments:
Post a Comment