जदयू के हुए पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, सीएम नीतीश कुमार ने दिलाई सदस्यताहिंदुस्तान मीडिया/पटना/बिहार
कुछेक दिन पहले तक बिहार के डीजीपी के रुप में अपनी कड़क मिजाजी दिखाने वाले गुप्तेश्वर पांडेय अब सूबे की सत्ताधारी पार्टी जदयू की ओर से गरजेंगे। श्री पांडेय आज से नेता बन गये हैं और अब वे अपनी राजनैतिक पारी की शुरुआत करेंगे। पूर्व डीजीपी श्री पांडेय आज जदयू में शामिल हो गए। राजधानी पटना स्थित सीएम आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुप्तेश्वर पांडेय को जदयू की सदस्यता दिलाई। मौके पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, जदयू के सांसद ललन सिंह, एवं बिहार सरकार के मंत्री अशोक कुमार चौधरी सरीखे नेता उपस्थित थे।
मैं राजनीति नहीं समझता : गुप्तेश्वर पांडेय
इस अवसर पर पूर्व डीजीपी ने कहा कि मुझे खुद सीएम ने बुलाया और पार्टी में शामिल होने के लिए कहा। पार्टी का जो भी आदेश होगा वो मुझे मान्य होगा। गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मैं राजनीति नहीं समझता। उन्होंने कहा कि मैं एक साधारण व्यक्ति हूं, मैंने अपना समय समाज के निचले तबके के लिए काम करने में बिताया है। वहीं इससे पहले डीजीपी पद से वीआरएस लेने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय ने शनिवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। आपको बता दें कि गुप्तेश्वर पांडेय ने 22 सितंबर को पुलिस सेवा से वीआरएस ले लिया था। इसके बाद 23 सितंबर को उन्होंने मीडिया से खुलकर बातचीत की थी। गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा था कि उनको विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए 14 जगहों से ऑफर मिला है। अब देखना यह है कि पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय किस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में उतरते हैं।
No comments:
Post a Comment