रघुवंश बाबू के निधन के साथ ही सूख गया राजद का समुद्र, बचा है सिर्फ लोटा भर पानी : शालिनी
हिंदुस्तान मीडिया/मोतिहारी/बिहार
पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.रघुवंश प्रसाद सिंह गरीबों के मसीहा थे। उनके निधन से देश व बिहार की राजनीति में एक युग का अंत हो गया।उक्त बातें पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया स्थित जदयू के विधानसभा कार्यालय में सोमवार को आयोजित शोकसभा की अध्यक्षता करते हुए जदयू नेत्री शालिनी मिश्रा ने कही। पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच उन्होंने कहा कि रघुवंश बाबू के निधन के बाद उनको एक लोटा पानी और अपने आप को समुद्र बताने वाली पार्टी के पास अब तो सिर्फ लोटा भर पानी ही बचा है। शालिनी मिश्रा ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से मजदूरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रघुवंश बाबू हमेशा याद किए जायेंगे।
नेताओं ने रघुवंश बाबू के तैल्य चित्र पर की पुष्पांजलि
जदयू नेताओं ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.सिंह के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा। शोकसभा में जदयू के जिला महासचिव पूर्व मुखिया रामबली राम, पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत सिंह, युवा नेता इश्हाक आजाद, अनूप सहनी, चंदन श्रीवास्तव, मो.रफी, नीतेश चंद्रवंशी, मनोज कुमार ठाकुर, राजेश्वर प्रसाद, गोपाल सहनी, सुदामा पटेल, राजू खान एवं आमोद कुमार सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment