आज दोपहर 12.30 बजे चुनाव आयोग करेगा पीसी,बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का होगा एलान?
हिंदुस्तान मीडिया/नई दिल्ली
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अबतक की सबसे बड़ी खबर देश की राजधानी नई दिल्ली से मिल रही है। चुनाव आयोग आज बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर सकता है। आज दोपहर 12.30 बजे चुनाव आयोग का प्रेस कॉन्फ्रेंस होगा। ऐसे में तय माना जा रहा है कि चुनाव आयोग आज बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। यहां बता दें कि मौजूदा बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होने जा रहा है।
तीन चरण में हो सकता है बिहार विधानसभा का चुनाव
चुनाव आयोग की प्रवक्ता शेफाली शरण ने कहा है कि आज का प्रेस कांफ्रेंस बिहार चुनाव को लेकर होगा। ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना वायरस की वजह से इस बार बिहार में तीन चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं। वर्ष 2015 में बिहार विधानसभा का चुनाव पांच चरणों में संपन्न हुआ था। हालांकि कोरोना संक्रमण को लेकर इस बार का बिहार विधानसभा का चुनाव कुछ मायने में अलग होगा। कोरोना को देखते हुए इस बार के चुनाव में मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है।
No comments:
Post a Comment