बिहार में रिकॉर्ड मतों से जीतेगा एनडीए, नीतीश कुमार फिर बनेंगे सीएम : मीना सिंह
हिंदुस्तान मीडिया/मोतिहारी/बिहार
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी एवं बाढ़ जैसे आपदा से सीएम नीतीश कुमार मुस्तैदी से लड़ रहे हैं। उक्त बातें
मंगलवार की देर शाम पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया स्थित जदयू के विधानसभा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बिहार जदयू की वरीय नेत्री व आरा की पूर्व सांसद मीना सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को एक-एक बिहारी की चिंता है, तभी तो कोरोना और बाढ़ को देखते हुए हमारी सरकार गरीबों को मुफ्त में खाद्यान्न एवं 6 - 6 हजार रुपये की नगद सहायता दे रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के विकास को लेकर किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि देश के पैमाने पर नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं। देश भर में आज विकास का नीतीश मॉडल चल रहा है। पूर्व सांसद ने कहा कि बिहार को इससे पहले न नीतीश कुमार जैसा विकास करनेवाला मुख्यमंत्री मिला था ओर न भविष्य में ऐसा मुख्यमंत्री मिलेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए रिकॉर्ड मतों से जीतेगा और नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।
पूर्व सांसद स्व.कमला मिश्र मधुकर के बताए रास्ते पर चल रही शालिनी मिश्रा
पूर्वी चंपारण जिले खासकर केसरिया विधानसभा क्षेत्र में जदयू नेत्री शालिनी मिश्रा द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना करते हुए मीना सिंह ने कहा कि बिहार एवं चंपारण की राजनीति में पूर्व सांसद कमला मिश्र मधुकर की अपनी एक अलग पहचान रही है। जदयू नेत्री शालिनी मिश्रा अपने पिता स्वर्गीय पूर्व सांसद मधुकर जी के बताए मार्ग पर चलकर जनसेवा के कार्यों में जुटी हैं। उन्होंने चंपारण और केसरिया वासियों से आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू-भाजपा गठबंधन को पुरजोर समर्थन देने की अपील की। पत्रकार वार्ता के दौरान नैफेड के चेयरमैन विशाल कुमार सिंह, जिला जदयू के नेता पूर्व मुखिया रामबली राम, शैलेश चन्द्रा, मनोज ठाकुर, मजहर आलम एवं अरुण यादव सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment