कल्याणपुर के सिसवा खरार में हुआ राहत समाग्री का वितरण
हिंदुस्तान मीडिया/मोतिहारी/बिहार
बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है। इस आपदा की घड़ी में सिर्फ सरकार के भरोसे रहने से काम नहीं चलेगा। सरकार के अलावें जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी अपनी क्षमता के अनुसार बाढ़ पीड़ितों की सहायता करनी चाहिए। उक्त बातें जिला परिषद् 32 कल्याणपुर के पूर्व प्रत्याशी मुन्ना कुमार ने सिसवा खरार पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत समाग्री का वितरण करने के बाद हिंदुस्तान मीडिया से कही।उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावितों की स्थिति बहुत दयनीय है। सरकार के अलावें हम सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को तत्काल बाढ़ पीड़ितों की सेवा और सहायता में जुट जाना चाहिए।
कुल 250 बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच हुआ राहत समाग्री का वितरण : मुन्ना
पूर्व प्रत्याशी मुन्ना कुमार ने जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 32 के अन्तर्गत सिसवा खरार पंचायत के वार्ड संख्या 14,15,16 के बाढ़ पीड़ितों के बीच अपनी ओर से चूड़ा, गुड़, बिस्किट, नमकीन, नमक, मोमबत्ती एवं माचिस का वितरण कुल 250 बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच किया। राहत वितरण के दौरान पंचायत के पूर्व मुखिया भगेलू प्रसाद, पूर्व पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र यादव, समाजसेवी सुरेंद्र प्रसाद, मो.हसमुद्दीन, मुस्तफा अंसारी, एडवोकेट अनिल कुमार सिंह, भोगराज राय, बाला साह एवं बलिन्द्र पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट : मधुरेश प्रियदर्शी
No comments:
Post a Comment