कल्याणपुर प्रखंड-अंचल कार्यालय को मिला नया भवन, विधायक ने किया उद्घाटन
हिंदुस्तान मीडिया/मोतिहारी/बिहार
पूर्वी चंपारण जिले के सबसे बड़े प्रखंड कल्याणपुर के इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ गया। दशकों से जर्जर भवन में संचालित हो रहे यहां के प्रखंड एवं अंचल कार्यालय को आज नवनिर्मित बहुमंजिला भवन मिल गया। कल्याणपुर प्रखंड परिसर में नवनिर्मित सूचना प्रौद्योगिकी भवन का उद्घाटन शनिवार को करतल ध्वनि के बीच स्थानीय विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने फिता काट कर किया। इस भवन का निर्माण बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग के द्वारा कराया गया है।
5,83,51,567 रुपए की लागत से हुआ है नये भवन का निर्माण
भवन निर्माण विभाग के संवेदक हितेंद्र कुमार मिश्रा के मुताबिक इस बहुमंजिले नये भवन का निर्माण 5 करोड़ 83 लाख 51 हजार 567 रुपए की लागत से संपन्न हुआ है। उद्घाटन के बाद विधायक श्री सिंह ने घूम-घूम कर नवनिर्मित भवन के सभी कक्षों को बारी-बारी से देखा। इस संदर्भ में उन्होंने स्थानीय बीडीओ से आवश्यक जानकारी भी ली।
लंबे अरसे बाद जर्जर भवन से मिला छुटकारा : विधायक
इस अवसर पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि नये भवन
के बन जाने से प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के संचालन में अब कोई असुविधा नहीं होगी। दशकों से जर्जर एवं पुराने भवन में जान जोखिम में डालकर यहां के पदाधिकारी एवं कर्मी कार्यालय का संचालन करते थे। विधायक ने कहा कि लंबे अरसे बाद कल्याणपुर प्रखंड को जर्जर भवन से छुटकारा मिला है। उन्होंने कहा कि नया भवन बन जाने से अब दोगुने उत्साह के साथ प्रखंड-अंचल कर्मी सरकारी एवं जनहित के कार्यों को तन्मयता से संपन्न करेंगे।
मौके पर इनकी भी रही उपस्थिति
उद्घाटन के मौके पर स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार, अंचलाधिकारी अश्विनी कुमार, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष नवल किशोर भगत, मुखिया भूपनारायण पांडेय, मुखिया बिपिन सिंह, मुखिया रंजीत कुमार,भाजपा नेता पं नागेंद्र मिश्र, सियावर सिंह, बमशंकर जायसवाल, उमाशंकर सिंह एवं दारोगा अनिल कुमार पांडेय सहित कई गणमान्य लोग एवं सभी प्रखंड-अंचल कर्मी मौजूद थे।
रिपोर्ट : मधुरेश प्रियदर्शी
No comments:
Post a Comment