हादसा : स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूबने से दो युवकों की हुई मौत
हिंदुस्तान मीडिया/मोतिहारी/बिहार
पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत दिलावरपुर गाँव में आज दो परिवारों पर उस समय दुख का पहाड़ टूट पड़ा जब दोनों परिवार के एक-एक युवक की नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गई। मिल रही जानकारी के अनुसार दिलावरपुर पंचायत के भगवानपुर टोला के वार्ड न०12 में अवस्थित झाझा नदी में डुबने से दो युवकों की मौत हो गयी। हो-हल्ला सुनकर जुटे ग्रामीणों ने दोनों युवकों के शव को नदी से बाहर निकाला। बताया जाता है कि ग्रामीण मोतीलाल साह का 19 वर्षीय पुत्र सुमीत कुमार एवं मुकेश सिंह का इकलौता पुत्र 17 वर्षीय पुत्र अमन कुमार उसी गाँव से गुजरने वाली झाझा नदी में नहाने गए हुए थे। नहाने के क्रम में वे दोनों अचानक गहरे पानी चले गए। जिससे डूबकर उनकी मौत हो गयी। इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं अमन की माँ दहाड़ मार मार कर चिल्ला रही है कि मेरा एकलौता पुत्र दुनिया छोड़कर चला गया। मौके पर पहुंची केसरिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोर्टमास्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना के बाद पूरे दिलावरपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।
No comments:
Post a Comment