पूर्व सांसद के.एम.मधुकर के बताए रास्ते पर चल रही हैं जदयू नेत्री शालिनी मिश्रा : मीना सिंह
हिंदुस्तान मीडिया/मोतिहारी
मोतिहारी के पूर्व सांसद कमला मिश्र मधुकर उत्तर बिहार के कद्दावर नेता थे। उन्होंने जीवन पर्यन्त गरीबों के उत्थान के लिए काम किया। उक्त बातें आरा की पूर्व सांसद व बिहार प्रदेश जदयू की वरीय नेत्री मीना सिंह ने बुधवार को केसरिया विधानसभा क्षेत्र के मदन सिरसिया गांव में जदयू नेत्री शालिनी मिश्रा के आवास पर एक खास मुलाकात के दौरान कही। उन्होंने कहा कि स्व.मधुकर जी की सुपत्री व जदयू नेत्री शालिनी मिश्रा अपने पिता के बताए रास्ते पर चलकर चंपारण के विकास के लिए कार्य कर रही हैं। कोरोना संकट की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और उसके बाद कोरोना को लेकर बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार के कदम से कदम मिला कर जदयू के जो नेतागण सराहनीय कार्य कर रहे हैं, उनमें शालिनी मिश्रा प्रमुख हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि समाज के सभी जागरूक नागरिक को कोरोना जैसे वैश्विक बिमारी से निपटने के लिए अपने-अपने स्तर से सार्थक प्रयास करना चाहिए।
पार्टी द्वारा दी गई जवाबदेही का मुस्तैदी से निर्वहन करेंगी शालिनी
आरा की पूर्व सांसद ने आशा व्यक्त करतेे हुए कहा कि शालिनी मिश्रा द्वारा समाजहित में किए जा रहे कार्यों को देखते हुए अगर जनता ने मौका दिया तो वे बेहतर से बेहतर कार्य करेंगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के सीएम नीतीश कुमार एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह जो भी जवाबदेही शालिनी मिश्रा को देंगे वो मुस्तैदी से उसका निर्वहन करेंगी। इससे पहले मदन सिरसिया पहुंचने पर पूर्व सांसद मीना सिंह का स्वागत जदयू नेत्री शालिनी मिश्रा ने फूल माला और अंगवस्त्र देकर किया। इस मौके पर जिला जदयू के नेता पूर्व मुखिया रामबली राम, फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के नेता सुरेंद्र प्रसाद, शैलेश चंद्रा, सुमित कुमार सिंह, शैलेश पांडेय, मजहर आलम एवं बिंदा साह सहित दर्जनों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता एवं अन्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment