सीएम नीतीेश कुमार के नेतृत्व में बिहार का हो रहा चौतरफा विकास : शालिनी मिश्रा
न्यूज डेस्क/मोतिहारी/बिहार
सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार सूबे के चौतरफा विकास के साथ ही जरुरतमंद गरीबों-असहायों की लगातार सहायता कर रही है। उक्त बातें केसरिया विधानसभा अन्तर्गत संग्रामपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण करने के दौरान मंगलवार को पूर्व सांसद कमला मिश्र मधुकर की सुपत्री व जदयू नेत्री शालिनी मिश्रा ने कही। उन्होंने कहा कि अपनी कार्यशैली के कारण सीएम नीतीश कुमार आज देश के पैमाने पर विकास का रौल मॉडल बने हुए हैं। दक्षिणी मधुबनी पंचायत के अनुसूचित जाति टोला के अग्निपीड़ितों के बीच उन्होंने अपनी ओर से राहत समाग्री का भी वितरण किया। अग्निपीड़ितों की समस्या जानने के बाद उन्होंने सरकारी स्तर पर हर तरह की सहायता दिलाने का आश्वासन यहां के सभी अग्निपीड़ितों को दिया।
अग्निपीड़ितों को मिलेगी हर संभव सहायता
इस दौरान जदयू नेत्री ने कहा कि बिहार सरकार अग्निपीड़ितों की सहायता के लिए हर हमेशा तैयार है। कोरोना से बचाव को लेकर भी उन्होंने लोगों को जागरूक किया।मौके पर जिला जदयू के नेता पूर्व मुखिया रामबली राम, युवा समाजसेवी रविशंकर दूबे, पैक्स अध्यक्ष बृजकिशोर सिंह, स्थानीय सरपंच सुदिश पासवान, दक्षिणी मधुबनी के पैक्स अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, पूर्व सरपंच सच्चिदानंद तिवारी, बीरेंद्र सिंह, भगवान पासवान, मजहर आलम, अजीत सिंह, प्रकाश सिंह, आशीष कुमार, मंजीत कुमार एवं राजू सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment