बजरंग सेना युवा मोर्चा के जिला महामंत्री बने आनंद मोहन तिवारी
न्यूज डेस्क/मोतिहारी/बिहार
बजरंग सेना की ओर से पूर्वी चंपारण जिले में संगठन का विस्तार किया गया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटैरिया की अनुशंसा पर युवा नेता आनंद मोहन तिवारी को बजरंग सेना युवा मोर्चा का जिला महामंत्री नियुक्त किया गया है। मनोनयन के साथ ही बजरंग सेना के केन्द्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व ने यह उम्मीद जताई है कि श्री तिवारी पूर्वी चंपारण जिले में संगठन को मजबूत बनाने एवं समाजहित में कार्य करते हुए हिंदू एकता के लिए सार्थक प्रयास करेंगे।
हिंदू एकता के लिए प्रयासरत रहेंगे नवनियुक्त जिला महामंत्री
नवनियुक्त जिला महामंत्री आनंद मोहन तिवारी ने संगठन में यथोचित स्थान देने के लिए बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वे संगठन की मजबूती एवं हिंदू एकता के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। नवनियुक्त जिला महामंत्री श्री तिवारी कल्याणपुर प्रखंड अन्तर्गत शंभूचक गांव के निवासी हैं। आनंद मोहन तिवारी को बजरंग सेना युवा मोर्चा का जिला महामंत्री बनाये जाने पर कुणाल कुमार पाठक, आकाश शर्मा, सोनू कुमार एवं राजा पांडेय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment