आंदोलन : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर खोला सरकार का पोल
हिंदुस्तान मीडिया/पटना/मुजफ्फरपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने चरणबद्ध आंदोलन के दौरान आज पूरे बिहार में बजायेंगे ढोल खोलेंगे पोल कार्यक्रम का आयोजन किया। राजधानी पटना सहित प्रदेश के सभी जिलों एवं विश्वविद्यालय मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कड़ी में एबीवीपी मुजफ्फरपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने एसटीईटी परीक्षा का परिणाम रोके जाने, शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर आज बजाएंगे ढोल खोलेंगे पोल कार्यक्रम शहर के धर्मशाला चौक पर आयोजित किया।
आंदोलन के दौरान छात्रों ने जमकर किया प्रदर्शन
इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार मुर्दाबाद, ना शिक्षा ना रोजगार यह कैसा बिहार, बिहार में कैसी शिक्षा जहां पढ़ लिखकर मांगनी पड़ रही है भिक्षा जैसे नारे लिखे तख्तियां के साथ ढोल बजाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर छात्र नेता अनिकेत कुमार व एलएस कॉलेज अध्यक्ष प्रणव प्रत्यूष ने कहा कि बिहार सरकार छात्रों के मुद्दों पर मौन है। सरकार गहरी निद्रा में मस्त है जबकि सरकार की लालफीताशाही से छात्र त्रस्त हैं। छात्र नेताओं ने कहा कि इस लॉकडाउन की अवधि में जिस प्रकार से रूम रेंट के मामला, सभी शिक्षण संस्थानों का शुल्क माफी या फिर बेरोजगारी का विषय हो सरकार के द्वारा इन सभी ज्वलंत मुद्दों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है जिससे छात्र-युवाओं में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है। छात्र नेताओं ने कहा कि समस्याओं के समाधान तक विद्यार्थी परिषद् सरकार का ऐसे ही पोल खोलती रहेगी। इस मौके पर एबीवीपी के जिला संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक यादव, अभिषेक कुमार, शिवम कुमार, आरूनी ठाकुर, एलएनटी कॉलेज मंत्री प्रिंस कुमार, गौरव त्रिवेदी एवं अर्जुन गुप्ता इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment