जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष आकाश सिंह घोड़ासहन में गिरफ्तार
न्यूज डेस्क/मोतिहारी/बिहार
पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन पुलिस ने जन अधिकार छात्र परिषद् के जिलाध्यक्ष आकाश सिंह को आज गिरफ्तार कर लिया। जिलाध्यक्ष के साथ ही उनके एक साथी सन्नी कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों छात्र नेताओं को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इन छात्र नेताओं पर बगैर किसी सरकारी आदेश के दो दिनों से घोड़ासहन पीएचसी परिसर में अनशन पर बैठने का आरोप था। घोड़ासहन के थानाअध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने बताया कि घोड़ासहन पीएचसी प्रभारी डॉ.प्रेम सागर प्रसाद के द्वारा दिये गये आवेदन पर कांड दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
यह है पूरा मामला
करीब एक सप्ताह पहले घोड़ासहन के मदरसा चौक पर बेहोशी की हालत में मिले युवक की मौत के मामले में स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए करवाई की मांग को लेकर दोनों छात्र नेता दो दिनों से अनशन कर रहे थे। छात्र नेताओं ने इस मामले में मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी को पत्र लिखकर करवाई की मांग की थी। कार्रवाई नहीं होने पर छात्र नेताओं ने अनशन शुरू किया था। उधर जाप के जिलाध्यक्ष मोख्तार प्रसाद गुप्ता ने अपनी पार्टी के दोनों छात्र नेताओं की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि गरीब के लिए न्याय मांगने के दौरान हुई जाप के छात्र नेताओं की गिरफ्तारी सुशासन बाबू के बौखलाहट का परिणाम है।
No comments:
Post a Comment