मोतिहारी : पोखर में डूबने से चार बच्चों की हुई मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
न्यूज डेस्क/मोतिहारी/बिहार
पूर्वी चंपारण जिले के तेतरिया प्रखंड क्षेत्र में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां के नरहां पानापुर पंचायत के हनुमान नगर शिव मंदिर के समीप पोखर में डूब जाने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मिल रही जानकारी के अनुसार यह घटना तब घटी जब ये सभी बच्चे शौच के लिए पोखर की ओर गये थे। समझा जाता है कि पैर फिसल जाने के कारण सभी बच्चे गहरे पानी में चले गये जिससे उनकी मौत हो गई। मृतकों में बिगन राम का 10 वर्षीय पुत्र रवि कुमार ,गरीब राम का 10 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार ,भाग्य नारायण राम का 10 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार एवं सुखलाल राम का 9 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार शामिल है।
घटना स्थल पर पर पहुंचे डीएसपी दिनेश चंद्र पांडेय
इस हादसे की सूचना मिलते ही पकड़ीदयाल के डीएसपी दिनेश चंद्र पांडेय एवं थानाध्यक्ष प्रदीप राम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया। एक साथ चार बच्चों की हुई मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। इन बच्चों के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। तेतरिया के प्रखंड प्रमुख विनय यादव ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इलाके के सभी नागरिकों से अपने बच्चों का मुस्तैदी से ख्याल रखने की अपील की। प्रखंड प्रमुख ने कहा कि सरकारी नियमानुसार इन बच्चों के अभिभावकों को मुआवजा दिलाया जाएगा। इन बच्चों की मौत पर समाजसेवी अजय राय एवं इमरान अंसारी सहित अन्य नेताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
No comments:
Post a Comment