संग्रामपुर के खेत-खलिहानों तक हो रहा मास्क-साबुन का वितरण, शालिनी मिश्रा के प्रयासों की हो रही सराहना
न्यूज डेस्क/मोतिहारी/बिहार
मोतिहारी के पूर्व सांसद कमला मिश्र मधुकर की सुपत्री जदयू नेत्री शालिनी मिश्रा अपने पिताजी के बताए रास्ते पर चलकर कोरोना संकट के दौरान चंपारण वासियों की सेवा में जुटी है। उनके द्वारा विगत दो महिने से लगातार जनता के बीच मास्क, साबुन, सेनेटाइजर एवं जरुरतमंदों के बीच खाद्यान्न समाग्री का वितरण किया जा रहा है। कोरोना संकट की समाप्ति तक श्रीमती मिश्रा के नेतृत्व में कोरोना जागरूकता अभियान चलता रहेगा।इसी कड़ी में केसरिया विधानसभा क्षेत्र के संग्रामपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। संग्रामपुर में इस अभियान का नेतृत्व वरीय जदयू नेता पूर्व मुखिया बलिराम सिंह एवं युवा समाजसेवी अजीत कुमार कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment