कुव्यवस्था के खिलाफ सड़क पर उतरे प्रवासी मजदूर, चकिया-केसरिया पथ को किया जाम
न्यूज डेस्क/मोतिहारी/बिहार
बिहार में कोरेन्टाइन सेंटरों पर व्याप्त कुव्यवस्था की खबरें लगातार मिल रही है। आज पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर प्रखंड अन्तर्गत वृंदावन पंचायत में दूसरे प्रदेशों से लौटे प्रवासी मजदूरों ने शनिवार को आगजनी कर चकिया-केसरिया पथ को वृंदावन चौक पर जाम कर दिया। सड़क जाम करने वाले प्रवासी मजदूरों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। सभी प्रवासी मजदूर वृंदावन में कोरेन्टाइन सेंटर नहीं बनाये जाने एवं किसी भी प्रकार की सहायता न मिलने से आक्रोशित थे।
बीडीओ-सीओ ने मौके पर पहुंच कर समाप्त कराया सड़क जाम
प्रवासी मजदूरों द्वारा सड़क जाम किए जाने की सूचना पर कल्याणपुर के बीडीओ विनीत कुमार एवं अंचलाधिकारी अश्विनी कुमार के आश्वासन पर प्रवासी मजदूरों ने घंटों बाद सड़क जाम समाप्त किया। कल्याणपुर के पदाधिकारियों ने यहां आए सभी 57 में से 9 प्रवासी मजदूरों को सिसवा बसन्त स्कूल स्थित कोरेन्टाइन सेंटर में भेज दिया। शेष 48 मजदूरों को उनके घर जाने दिया गया। उन्हीं नौ मजदूरों को कोरेन्टाइन सेंटर भेजा गया जिनके पास ट्रेन का टिकट था। सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने वाले प्रवासी मजदूरों में अरुण पासवान, संजय पासवान, आलोक पटेल, रामप्रवेश कुमार, राजू कुमार, मिठू कुमार एवं मंजय कुमार आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment