मैट्रिक रिजल्ट : प्रथम श्रेणी से पास हुई बेटियां तो परिवार में आई दोहरी खुशी
न्यूज डेस्क/मोतिहारी/बिहार
मैट्रिक परीक्षा का परिणाम पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया प्रखंड अन्तर्गत सुदूरवर्ती रुपहारा गांव निवासी मनीष कुमार के घर में दोहरी खुशियां लेकर आया है। मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद मनीष कुमार को जैसे ही यह पता चला कि उनकी दो-दो बेटियों ने प्रथम श्रेणी में मैट्रिक की परीक्षा पास की है तो उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। घर के सदस्यों को जब इसकी खबर मिली तो सभी जश्न मनाने में जुट गये। बेटियों की सफलता पर घर वाले बहुत खुश थे। इस मौके पर परिवार वालों सहित पड़ोसियों ने कामयाबी हासिल करने वाली दोनों बेटियों को खूब आशीर्वाद दिया। जश्न के माहौल में परिवार की ओर से मिठाई भी बांटी गई।
स्वाध्याय के बदौलत हासिल की सफलता
चिरैया प्रखंड के रुपहारा निवासी मनीष कुमार एवं मणिभूषण सिंह सहोदर भाई हैं। मनीष कुमार सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वहीं मणिभूषण सिंह सिकरहना अनुमंडलीय कोर्ट में अधिवक्ता हैं। मनीष कुमार की पुत्री अतुलिका एवं मणिभूषण सिंह की पुत्री तनु कुमारी ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी। दोनों ने प्रथम श्रेणी से मैट्रिक की परीक्षा पास की है। दोनों बेटियों ने ग्रामीण परिवेश में रहकर मैट्रिक परीक्षा की तैयारी की थी। इन दोनों बेटियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने-अपने माता-पिता को दिया है। अपनी मेहनत एवं स्वाध्याय के बल पर सफलता हासिल करने वाली अतुलिका एवं तनु कुमारी ने परिवार एवं समाज का नाम रौशन किया है। हिंदुस्तान मीडिया इन दोनों बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
No comments:
Post a Comment