पटना : आज जारी हो सकता है मैट्रिक का रिजल्ट
न्यूज डेस्क/पटना/बिहार
मैट्रिक के रिजल्ट को लेकर बिहार के 15 लाख से अधिक मैट्रिक परीक्षार्थियों का इंतजार आज खत्म हो सकता है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2020 का रिजल्ट तैयार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार बोर्ड के आईटी सेल ने रिजल्ट शीट को तैयार कर लिया है। बोर्ड के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन द्वारा हरी झंडी मिलते ही रिजल्ट की घोषणा हो जाएगी। लेकिन, आज अगर किसी कारण से रिजल्ट की घोषणा नहीं हो सकी तो कल शुक्रवार को रिजल्ट जरूर प्रकाशित कर दिया जाएगा। जानकारों के मुताबिक रिजल्ट जारी करने की डेडलाइन 22 मई है। इस स्थिति में आज शाम तक रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
When results published
ReplyDelete