लड़की की शादी के लिए जमा पैसे से कांग्रेस नेता ने खरीदा मास्क, लोगों के बीच कर रहे वितरण
न्यूज डेस्क/मोतिहारी/बिहार
"खुदा भी अपने रहमतों को उन पर बरसाता है,जो मदद करने के लिए अपने हाथ को आगे बढ़ाता है।"........
आज के संदर्भ म़े उपरोक्त शायरी बिहार कांग्रेस के प्रदेश सचिव ई.रामानंद सिंह पटेल पर बिलकुल फिट बैठता है। कोरोना के कहर से जूझ रहे लोगों की सहायता में तो सरकार के साथ ही अनेक राजनैतिक-सामाजिक संगठन दिन-रात लगे हुए हैं। लेकिन, पूर्वी चंपारण जिला अन्तर्गत कल्याणपुर प्रखंड के निवासी बिहार कांग्रेस के प्रदेश सचिव कोयलाबेलवा पंचायत के पूर्व मुखिया ई.रामानंद सिंह पटेल द्वारा लॉकडाउन के बीच की जा रही पंचायत वासियों की सेवा चर्चा का विषय बनी हुई है।लड़की की शादी के लिए जमा पैसे से मास्क, साबुन, ग्लोब्स और ब्लीचिंग पाउडर खरीदा
कोरोना संकट और उस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता की उपेक्षा किए जाने से आहत पूर्व मुखिया श्री पटेल ने जनसेवा का बीड़ा उठाया है। अपनी लड़की की शादी के लिए जमा पैसे से मास्क, साबुन, ग्लोब्स एवं ब्लीचिंग पाउडर खरीद कर पूर्व मुखिया सह कांग्रेस नेता श्री पटेल अपने गृह पंचायत में वितरित कर रहे हैं। वे दिन-रात लोगों की सेवा में जुटे हैं।कोयलाबेलवा के दलित-महादलित बस्तियों सहित पंचायत के सभी वार्डों में घूम-घूम कर पूर्व मुखिया लोगों अपने हाथों ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर रहे हैं। लोगों को मास्क, साबुन और ग्लोब्स देकर वे कोरोना से बचाव का उपाय भी बता रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग की परिभाषा से भी वे लोगों को बखूबी अवगत करा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment