न्यूज डेस्क/ओरैया/यूपी
कोरोना संकट को लेकर देश में जारी लॉकडाउन के बीच सड़क हादसों का दौर जारी है। इस वक्त की बड़ी खबर उत्तरप्रदेश के ओरैया से मिल रही है। यहां अहले सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। फरीदाबाद से 81 मजदूरों को लेकर आ रहे खड़े ट्राली में डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 23 मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 20 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
डीएम-एसपी घटनास्थल पर कर रहे कैंप
सूचना मिलते ही डीएम और एसपी समेत कई थानों के पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। डीएम अभिषेक सिंह के मुताबिक गंभीर रुप से घायल सभी 20 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएमओ ने अभी तक 23 मजदूरों के मौत की पुष्टि की है। डीएम अभिषेक सिंह ने मीडिया को बताया कि गंभीर रुप से घायल 15 लोगों को सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। इस सड़क हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरातफरी का माहौल है। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment