भेलवा सीएसपी लूटकांड का हुआ पर्दाफाश, हथियार के साथ 04 अपराधी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क/मोतिहारी/बिहार
कोरोना संकट को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच पूर्वी चंपारण जिले के नेपाल सीमावर्ती घोड़ासहन पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। घोड़ासहन पुलिस ने बीते 15 मई को थाना क्षेत्र के भेलवा बाजार स्थित एसबीआई सीएसपी लूटकांड का आज पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने सीएसपी लूटकांड में शामिल चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन अपराधियों ने हथियार के नोक पर सीएसपी लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था।
पेट्रोल पंप लूटकांड में पुलिस को थी इन अपराधियों की तलाश
इन अपराधियों की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पुरनहिया ढाला के समीप से की है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल एवं दो राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस को गिरफ्तार अपराधियों में से दो की पेट्रोल पम्प लूट कांड मामले में भी तलाश थी। इन अपराधियों की गिरफ्तारी से कई लूटकांड की घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment