अरवल के दो युवकों की तारेगना में मालगाड़ी से कटकर हुई मौत, रेलवे ट्रैक पकड़ कर जा रहे थे घर
न्यूज डेस्क/पटना/अरवल
दूसरे चरण के लॉकडाउन के बीच आज की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से सटे तारेगना रेलवे स्टेशन से मिल रही है। यहां मालगाड़ी से कटकर दो युवकों की मौत हो गई है। दोनों मृतक अरवल जिला के बंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कारवा बलराम गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।मधुबनी से पैदल अरवल के लिए चले थे दोनों युवक
मिल रही जानकारी के मुताबिक दोनों युवक बिहार के मधुबनी जिले में नेटवर्किंग कंपनी में कार्य करते थे।देश में दूसरे चरण का लॉकडाउन शुरु होते ही उनके समक्ष भूखमरी की समस्या आ गई। अपनी हालत देख दोनों पैदल ही घर के लिए चल पड़े। वे दोनों मधुबनी से रेलवे ट्रैक पकड़कर अरवल के लिए चले थे। लेकिन घर पहुंचने से पहले वे दोनों रेल हादसे का शिकार हो गये और सदा के लिए इस दुनिया से चल बसे।
आई कार्ड एवं बैंक पासबुक से हुई दोनों की पहचान
रेल पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। आधार कार्ड और बैंक पासबुक के आधार पर दोनों मृतक की पहचान की जा सकी। फिलहालरेलवे पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
No comments:
Post a Comment