छपरा : गड़खा में भीषण आगलगी, 05 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख
न्यूज डेस्क/छपरा/बिहार
बिहार के सारण जिले में आज दोपहर आगलगी की एक बड़ी घटना हुई है। यहां के गड़खा अंचल क्षेत्र के रहमपुर-बैकुंठपुर गांव के सरेह में आज दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने खेत में लगी गेहूं की करीब पांच एकड़ तैयार फसल को अपने चपेट में ले लिया। आग की लपटों को देखकर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गये और आग बुझाने का प्रयास शुरु कर दिया। लेकिन तब तक फसलें जलकर राख हो गई।सीओ ने अग्निपीड़ितों को दिया हर संभव सहायता का आश्वासन
आगलगी की सूचना दिए जाने के कुछ घंटे बाद स्थानीय प्रसासन की ओर से मौके पर अग्निशमन दस्ते को भेजा गया तबतक सब कुछ स्वाहा हो गया था।मौके पर पहुंचे गड़खा के अंचलाधिकारी मोहम्मद ईस्माइल एवं दारोगा गणेश प्रसाद ने अग्निपीड़ितों को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। अग्निपीड़ितों में राजन राय, हरेंद्र साह, चंदेश्वर सिंह, बृजराज सिंह, राजेश राय एवं मोतीलाल पंडित सहित अन्य किसान शामिल हैं। खेत में लगी तैयार फसल जलकर राख हो जाने से प्रभावित सभी किसान मायूस हो गये हैं। उन्हें अपने भविष्य की चिंता सता रही है।
No comments:
Post a Comment