जहानाबाद : कारबाईन के साथ तीन नक्सली गिरफ्तार
●एसएसबी व पुलिस ने की कार्रवाई●
जहानाबाद/बिहार :- बिहार के जहानाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एसएसबी के सहयोग से तीन नक्सलियों को हथियार के साथ धर दबोचा है। पुलिस ने यह कार्रवाई विशुनपुर ओपी के काजीबीघा गांव में की है। यहां से पुलिस ने कारबाईन, देशी कट्टा और 50 राउंड जिंदा कारतूस के साथ राकेश साव और सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों जहानाबाद जिले के ही रहनेवाले हैं। राकेश काको प्रखंड के भेलावर का रहनेवाला है, जबकि सुजीत घोसी का रहनेवाला बताया जा रहा है।
●कई संगीन मामले में थी तीनों की तलाश●
जिले के एसपी ने बताया कि पुलिस को दोनों की कई संगीन मामलों में तलाश थी। चौपारण में हुई गोलीबारी मामले में भी राकेश वांछित था। शीघ्र ही हजारीबाग और गया पुलिस भी राकेश से पूछताछ कर सकती है। एसपी के मुताबिक गुप्त सूचना मिली थी कि किसी वारदात को अंजाम देने के लिए काजीबीघा गांव में नक्सलियों का जमावड़ा होने वाला है। इसी सूचना के बाधार पर पुलिस ने एसएसबी के साथ कार्रवाई की। उक्त दोनों नक्सलियों के साथ ही पुलिस ने नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है। इन नक्सलियों की गिरफ्तारी से जहानाबाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।
No comments:
Post a Comment