मोतिहारी : बाइक सवार अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े 10 लाख लूटा
लोकहित समाचार/मोतिहारी/बिहार : --
सूबे बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। यहां अपराधी खुलेआम लूट की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं और पुलिस हाथ मलती रह जाती है। ताजा मामला पूर्वी चंपारण के मोतिहारी का है। यहां से बाइक सवार अपराधी 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं। दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।चीनी मिल गेट के समीप की है घटना.......
लूट की यह बड़ी घटना शहर के छतौनी थाना इलाके की है। जहां मोतिहारी चीनी मिल के गेट के समीप से अपराधी 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्कर्ष फाइनेंस का एक कर्मी भारतीय स्टेट बैंक से 10 लाख रुपये निकाल कर आ रहा था। लूट का शिकार हुए फाइनेंस कर्मी ने बताया कि 10 लाख रुपये उत्कर्ष फाइनेंस के लिए ले जा रहा था कि अचानक पहुंचे लुटेरों ने उसपर हमला बोल दिया और रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुटी.......
उसने फौरन पुलिस को कॉल कर इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही छतौनी पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी। मोतिहारी शहर में दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया है।
No comments:
Post a Comment