हिंदुस्तान मीडिया/मोतिहारी/बिहार
पूर्वी चंपारण जिले में अपराधी लगातार पुलिस-प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। सोमवार को बेखौफ अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में एक युवक की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये। बताया जाता है कि हथियारबंद बेखौफ अपराधियों ने मोतिहारी के वाहन कारोबारी महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस के मालिक स्कॉर्पियो सवार अभिषेक सिंह उर्फ टूटू के सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने केे बाद अपराधी कारोबारी के शव पर पिस्टल रखकर मौके से फरार हो गए। हथियारबंद अपराधियों ने इस हत्याकांड को एन.एच 28 पर मठबनवारी के समीप अंजाम दिया।
परिजनों के मुताबिक पुरानी रंजिश में हुई हत्या
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन कारोबारी के शव को उसके स्कॉर्पियों से लावारिश हालत में बरामद कर लिया। पुलिस ने शव पर रखे एक पिस्टल को भी बरामद किया है। पिस्टल बरामदगी के साथ ही पुलिस ने इस मामले में हत्या और आत्महत्या के बिंदु पर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में मृतक कारोबारी के परिजनों का कहना है कि अभिषेक का पूर्व से ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में उसकी हत्या की गई है। परिजनों की माने तो मृतक के शव के समीप से पिस्टल का मिलना एक बड़ी साजिश है। अपराधियों ने इस कांड को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव के पास पिस्टल रख दिया है। पूर्वी चंंपारण जिले में दिनदहाड़े वाहन कारोबारी की हुई हत्या के बाद यहां के व्यवसायी सहमे हुए हैं। हालांकि पुलिस यह दावा कर रही है कि अपराध चाहे जैसे भी हुआ हो इसका उद्भेदन कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।